Punjab Breaking : Delhi से पंजाब पुलिस ने BJP प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा किया गिरफ्तार | Punjab News |

2022-05-06 409

Punjab Breaking : तेजिंदर बग्गा (Tajinder Bagga) की गिरफ्तारी पर सियासी पारा चढ़ गया है. फिलहाल तेजिंदर बग्गा को कुरुक्षेत्र के एक थाने में रखा गया है. वहां हरियाणा पुलिस दिल्ली पुलिस का इंतजार कर रही है. दरअसल, दिल्ली पुलिस के कहने पर हरियाणा ने पंजाब पुलिस के काफिले को रोक लिया था. ये काफिला बग्गा को लेकर पंजाब के मोहाली जा रहा था. | Punjab News |
#TajinderBaggaArrested #TajinderBagga #BJP #PunjabPolice